Bigg Boss 16: Salman Khan डेंगू से उबरे, ‘बिग बॉस16’ की शूटिंग करेंगे शुरू

सुपरस्टार सलमान खान डेंगू से उबर गए हैं और जल्द ही वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस16’ की शूटिंग फिर शुरू करेंगे। अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 27 अक्टूबर : सुपरस्टार सलमान खान डेंगू से उबर गए हैं और जल्द ही वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस16’ की शूटिंग फिर शुरू करेंगे. अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी.

सलमान (56) 2010 से रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की मेजबानी कर रहे हैं. पिछले सप्ताह उन्हें डेंगू हो गया था और इसलिए वह शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाए थे. यह भी पढ़ें : Khakee: The Bihar Chapter: नीरज पांडे लेकर आ रहे हैं क्राइम थ्रिलर ‘खाकी: द बिहार चैप्टर, यह धमाकेदार सीरी Netflix पर होगी रिलीज (Watch Teaser)

सूत्र ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ वह ठीक हो रहे हैं. अभी थोड़ी कमजोरी है, लेकिन डेंगू से उबर गए हैं.’’

Share Now

\