महिला खिलाड़ियों की शारीरिक चुनौतियों को लेकर साइ का सेमीनार
जमात

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगलवार को अपने बेंगलुरू और पटियाला केंद्रों पर रह रही महिला खिलाड़ियों के लिये दो दिवसीय विशेष आनलाइन सत्र शुरू किया जिसमें महिला शरीर विज्ञान विशेषकर मासिक धर्म के विभिन्न चरणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस दो दिवसीय सेमीनार का संचालन डा. पूर्णिमा रमन नगोमदीर कर रही हैं, जो खेल फिजियोथेरेपिस्ट हैं और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) में खेल विज्ञान विभाग की प्रमुख हैं।

इस आनलाइन सत्र का विषय ‘महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और समर्थन’ है। इसका आयोजन महिला खिलाड़ियों के सामने पैदा होने वाली शारीरिक चुनौतियों का सामना करने को लेकर किया गया है। इसका उद्देश्य यह समझाना है कि मासिक धर्म के दौरान वह अपने प्रदर्शन को कैसे अच्छा बनाये रख सकती हैं।

पहला सत्र मंगलवार को बेंगलुरू स्थित सीनियर महिला हाकी टीम की सदस्यों के साथ आयोजित किया गया। दूसरा सत्र बुधवार को साइ पटियाला में अभ्यास कर रही महिला खिलाड़ियों के साथ आयोजित किया जाएगा।

इन दोनों सत्रों में लगभग 100 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के भाग लेने की संभावना है।

साइ की विज्ञप्ति में डा. पूर्णिमा ने कहा, ‘‘इन सत्रों के जरिये मैं उन्हें यह सिखाने की कोशिश कर रही हूं कि मासिक धर्म के विभिन्न चरणों में कैसे अपनी शारीरिक प्रणाली को बेहतर बनाये रखना है तथा हार्मोन में बदलाव के नुकसान के बारे में सोचने के बजाय फायदे के तौर पर इसका उपयोग कैसे करना है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)