शिरडी (महाराष्ट्र), 18 मई : हैदराबाद में रहने वाले एक भक्त ने महाराष्ट्र के शिरडी शहर में स्थित प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर में सोने से बना एक चौड़ा छल्ला (बैंड) दान किया है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है.
मंदिर न्यास की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बानायत ने बताया कि भक्त पार्थसारथी रेड्डी 2016 में साईंबाबा की मूर्ति के सिंहासन के लिए स्वर्ण का एक बैंड दान करना चाहते थे, लेकिन तब जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई. यह भी पढ़ें : सांसद नवनीत राणा और उनके पति को नौ जून तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा: मुंबई पुलिस
उन्होंने कहा, “ उन्होंने अब साईंबाबा के सिंहासन के लिए चार किलोग्राम सोने से निर्मित बैंड दान किया है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है.” उन्होंने कहा कि 2007 में हैदराबाद के ही रहने वाले एक अन्य भक्त ने मंदिर न्यास को 94 किलोग्राम का स्वर्ण का सिंहासन दान किया था.