UP Assembly Election 2022: सहारनपुर में सपा प्रत्याशी ने भाजपा पर डुप्लीकेट मत बनाने का आरोप लगाया
भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

सहारनपुर, 29 जनवरी : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मे समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी संजय गर्ग ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जिले की सातों विधानसभा में डुप्लीकेट मत बनवाने का आरोप लगाया है. गर्ग 5 हजार 165 डुप्लीकेट मतों की एक सूची निर्वाचन अधिकारी को सौपी है औरर कहा कि इस सूची में एक व्यक्ति के दो से अधिक वोट है .

उन्होंने संबंधित अधिकारियों और क्षेत्र के बी.एल.ओ. पर बिना जांच कराए वोट बनाने का भी आरोप लगाया है. गर्ग ने कहा है कि मतदाता सूची मे 250 नाम ऐसे हैं, जिनका देहांत हो चुका हैं. उनके अनुसार इस सूची में भाजपा प्रत्याशी की माता का नाम भी शामिल है जबकि उनका देहात हो चुका है. यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी ने सपा को घेरा, बोले- ‘पहले की सरकार ने गजियाबाद में हज हाउस बनाया, भाजपा ने कैलाश मानसरोवर भवन बनाया’

गर्ग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का हवाला देते हुए कहा कि जानबूझकर फर्जी मतदान करना अपराध है और ऐसा करने वालों के विरूद्ध धारा 171 ए व 171 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है. दोषी पाए जाने पर एक वर्ष के सश्रम कारावास या जुर्माना अथवा दोनों सजा का प्रावधान है. सपा प्रत्याशी ने कहा कि यदि इसमें अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है तो अधिनियम की धारा 134 के तहत सरकारी अधिकारियों के विरूद्ध भी फर्जी मतदान में सहयोग करने का मामला बनता है.