चंडीगढ़, 17 मार्च शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से सोमवार को पटियाला जिले में 2021 के मादक पदार्थ मामले में पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने के बाद सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
राज्य के पूर्व मंत्री को उप महानिरीक्षक (रोपड़ रेंज) एच एस भुल्लर के नेतृत्व में एसआईटी ने पटियाला स्थित पुलिस लाइन में तलब किया था।
पटियाला में पूछताछ के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मजीठिया ने मांग की कि मामले की जांच पूरी की जानी चाहिए।
अकाली दल के नेता एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए सुबह करीब 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचे।
इस मामले के संबंध में एसआईटी ने पहले भी मजीठिया से पूछताछ की थी।
उच्चतम न्यायालय ने चार मार्च को मजीठिया को एसआईटी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। यह आदेश पंजाब सरकार द्वारा यह कहे जाने के बाद आया था कि मजीठिया जांच में सहयोग करने से इनकार कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY