देश की खबरें | जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिये शिअद ने तीन सदस्यीय समिति गठित की

चंडीगढ़, 18 जून पंजाब के जालंधर में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिये शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने मंगलवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है ।

यह समिति विधानसभा उपचुनाव के लिये पार्टी के उम्मीदवार के नाम की अनुशंसा करेगी। पार्टी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

शिअद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस तीन सदस्यीय समिति में शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर, पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला और विधायक डा सुखमिंदर सुखी शामिल हैं ।

बयान में कहा गया है कि यह पैनल उपचुनाव में पार्टी के अभियान का संचालन और प्रबंधन भी करेगा।

जालंधर पश्चिम (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को होगा और मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।

आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के त्यागपत्र देकर भाजपा में शमिल होने के बाद यहां उप चुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है।

आम आदमी पार्टी ने इस सीट से मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने शीतल अंगुराल को टिकट दिया है।

जालंधर पश्चिम विधानसभा के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जून को शुरू होगी और 21 जून तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा । नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी और 26 जून तक नाम वापस लिये जा सकेंगे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)