खेल की खबरें | रुतुराज के शतक से महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराया

राजकोट, आठ दिसंबर भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में पदार्पण कर चुके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के आक्रामक शतक से महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी के बड़े स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे मध्य प्रदेश ने सलामी बल्लेबाज सिद्धार्थ पाटीदार (05) और रजत पाटीदार (07) के विकेट जल्दी गंवा दिए। टीम हालांकि शुभम शर्मा (108) और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (104) के शतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक भंडारी की 70 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 328 रन बनाने में सफल रही।

शुभम ने अभिषेक के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर पारी को संवारा और फिर कप्तान श्रीवास्तव के साथ चौथे विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शुभम ने 102 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के मारे जबकि श्रीवास्तव की 82 रन की पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे।

सलामी बल्लेबाजों रुतुराज (136) और यश नाहर (49) तथा राहुल त्रिपाठी (56) की बदौलत महाराष्ट्र ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 330 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का श्रेय हालांकि अंकित बावने (22 गेंद में नाबाद 24) और स्वप्निल फुल्पागर (17 गेंद में नाबाद 22) को जाता है जिन्होंने 4.3 ओवर में 32 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

ग्रुप डी के अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को 21 रन से हराया जबकि केरल ने चंडीगढ़ को छह विकेट से शिकस्त दी।

छत्तीसगढ़ ने कप्तान हरप्रीत सिंह (104) और अंकित खरे (106) के शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 185 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 256 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम इसके जवाब में रोबिन बिष्ट के नाबाद 130 और स्वप्निल सिंह के 57 रन के बावजूद पांच विकेट पर 235 रन ही बना सकी।

चंडीगढ़ की टीम कप्तान और सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा के 56 रन के बावजूद 50 ओवर में आठ विकेट पर 184 रन ही बना सकी। केरल की ओर से एस जोसेफ ने 44 रन देकर तीन जबकि बासिल थंपी ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए।

केरल ने इसके जवाब में सचिन बेबी (59) के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज रोहन कुनुमल (46) की उपयोगी पारी से 34 ओवर में चार विकेट पर 185 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)