विदेश की खबरें | रूसी सेना ने यूक्रेन में जेलेंस्की के गृह नगर में हमले तेज किये, यूक्रेन ने जवाबी कार्रवाई की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लाइमैन के रूस के हाथों से फिसल जाने को क्रेमलिन के लिए करारा झटका माना जा रहा है, जिसने हाल में यूक्रेन के तीन प्रांतों को अवैध तरीके से अपने क्षेत्र में विलय कर युद्ध को और भड़का दिया है।

जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि उनके सैनिकों ने लाइमैन को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है। साथ ही जेलेंस्की ने सुरक्षा बलों को इसके लिए बधाई भी दी और उनका आभार जताया।

रूस ने शनिवार को कहा था कि उसने एक समय में अपने कब्जे में रहे शहर लाइमैन से रूसी सैनिकों को वापस बुला लिया है।

निप्रॉपेट्रोवस्क प्रांत के गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन स्थित जेलेंस्की के गृह नगर क्रिवी रिह में रविवार तड़के रूसी ड्रोन के जरिये एक स्कूल पर हमला किया गया, जिससे स्कूल की दो मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।

रूस ने हाल के हफ्तों में यूक्रेन में लक्षित हमलों के लिए ईरान-निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल करना शुरू किया है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)