मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन और रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ड्रोन को मास्को के दक्षिण-पश्चिम में कलुगा क्षेत्र में और दूसरे को मास्को रिंग रोड के पास मार गिराया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं मिली।
रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार, शहर के दक्षिण में दोमोदेदोवो हवाई अड्डे ने दो घंटे से अधिक समय तक और शहर के दक्षिण-पश्चिम में वनुकोवो हवाई अड्डे ने ढाई घंटे से अधिक समय तक उड़ानें रोक दीं तथा आने वाले कुछ विमानों को अन्य हवाई अड्डों पर भेज दिया।
यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रोन ने कहां से उड़ान भरी थी। यूक्रेन के अधिकारियों ने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। यूक्रेन आमतौर पर ऐसे हमलों की न तो पुष्टि करता है और न ही इनकार करता है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने क्रीमिया में यूक्रेनी ड्रोन हमलों को रोक दिया है। मंत्रालय ने कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने बंदरगाह शहर सेवस्तोपोल के पास दो ड्रोन को मार गिराया और नौ को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिया जो काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
बुधवार को, यूक्रेनी मीडिया ने सोशल मीडिया ब्लॉग्स में कहा कि सेवस्तोपोल के ऊपर धुएं का घना गुबार छा गया। सेवस्तोपोल रूस के काला सागर बेड़े का मुख्यालय है। वहीं, सेवस्तोपोल के गवर्नर मिखाइल रजवोजायेव ने कहा कि धुआं ‘‘बेड़े के प्रशिक्षण अभ्यास’’ के दौरान परीक्षण से उठा और स्थानीय निवासियों से नहीं घबराने का आग्रह किया।
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार अमेरिका यूक्रेन को जवाबी कार्रवाई जारी रखने में मदद के लिए अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर के हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराएगा। पिछले साल रूस के हमले की शुरुआत के बाद से यूक्रेन को अमेरिका से 43 अरब डॉलर से अधिक के हथियार मिल चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY