इससे पहले, दोनों देशों के बीच युद्धविराम की प्रयास में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके (दोनों देशों के नेताओं के) रूख को लेकर अपनी निराशा प्रकट कर चुके हैं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने ‘कॉन्फ्रेंस कॉल (डिजिटल प्रेसवार्ता)’ के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘हम यूक्रेनी समझौते के संबंध में कुछ विचारों को लागू करने के लिए काम कर रहे हैं। यह काम जारी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक ऐसा कुछ भी ठोस नहीं है जिसकी हम घोषणा कर सकें या करनी चाहिए। यह एक लंबी प्रक्रिया है क्योंकि इसमें बहुत पेचीदिगी है।’’
प्रवक्ता से पत्रकारों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उस टिप्पणी पर ट्रंप की नाराज़गी के बारे में पूछा था जिसमें उन्होंने संधिवार्ता के सिलसिले में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की वैधता खारिज कर दी थी।
रूस ने युद्ध को तत्काल 30 दिन के लिए पूर्णत: रोक देने के अमेरिकी प्रस्ताव को प्रभावी रूप से खारिज कर दिया है। काले सागर पर आंशिक युद्ध विराम की व्यवहार्यता क्रेमलिन वार्ताकारों द्वारा दूरगामी शर्तें लगाए जाने के बाद संदेह में पड़ गई। दरअसल काले सागर का उपयोग दोनों देश अनाज और अन्य माल की ढुलाई के लिए करते हैं।
ट्रंप ने पिछले वर्ष अमेरिकी चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वादा किया था कि वह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के इस सबसे बड़े युद्ध को शीघ्र समाप्त कर देंगे।
पेसकोव ने रविवार को पुतिन की ट्रंप द्वारा की गई आलोचना पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने बस इतना कहा कि वह (ट्रंप) इस बात से ‘‘नाराज और परेशान’’ हैं कि पुतिन ने नेता के रूप में जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है।
प्रवक्ता ने कहा कि लेकिन पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ‘संपर्क के लिए पूरी तरह सहमत हैं’’ और ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY