रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 26 ड्रोन को यूक्रेन की सीमा के करीब स्थित पश्चिमी बेलगोरोद क्षेत्र में नष्ट कर दिया गया। बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेसलव ग्लाडकोव ने सोशल मीडिया पर कहा कि देर रात बमबारी में दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के भी हमले में एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई।
रूस के पश्चिम और दक्षिण में ब्रांस्क, कुर्स्क, तुला, स्मोलेंस्क, रियाजान, कलुगा क्षेत्रों के साथ-साथ मॉस्को क्षेत्र में भी कई ड्रोन को नष्ट कर दिया गया।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सैन्य बलों ने यूक्रेन के सुखोई एसयू-25 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। मंत्रालय ने कोई और विवरण नहीं दिया है। इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।
यूक्रेन के अधिकारी आमतौर पर रूस में हमलों के बारे में टिप्पणी करने से इनकार करते हैं। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि रूस के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए कई ड्रोन छोड़े गए।
हाल के महीनों में, रूस की रिफाइनरी और तेल टर्मिनल यूक्रेनी ड्रोन हमलों का प्राथमिक लक्ष्य बन गए हैं।
इस बीच, यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने रात भर सात मिसाइल से यूक्रेन पर हमला किया। वायुसेना ने कहा कि यूक्रेन के रक्षा बलों ने दो मिसाइल और तीन टोही ड्रोन को नष्ट कर दिया।
यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर ओलेह किपर ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल के हमले में बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ। हालांकि उन्होंने अधिक विवरण नहीं दिया।
यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रूसी सैन्य बलों की गोलाबारी में वोवचांस्क शहर में 81 वर्षीय एक व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हो गई।
रूस ने यह भी कहा कि 2014 और 2017 के बीच यूक्रेन में क्रेमलिन समर्थित अलगाववादियों के साथ लड़ चुके एक अमेरिकी नागरिक रसेल बेंटले (64) की रूस के कब्जे वाले दोनेत्सक क्षेत्र में मौत हो गई।
बेंटले हालिया समय में सैन्य अभियानों में शामिल नहीं थे और पूर्व में सरकारी स्वामित्व वाली रूसी समाचार एजेंसी ‘स्पुतनिक’ के लिए काम करते थे। बेंटले की मौत की वजह नहीं बताई गई है लेकिन स्थानीय पुलिस ने पूर्व में बताया था कि वह आठ अप्रैल से लापता थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)