माना जा रहा है कि यूक्रेन ने एक बार फिर मॉस्को को निशाना बनाने की कोशिश की, जबकि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के अनाज भंडारण डिपो पर एक बार फिर बमबारी शुरू कर दी है। यूक्रेन और रूस के बीच गत 18 महीने से जारी युद्ध में यूक्रेन के अनाज भंडार पर हमला मॉस्को की एक रणनीति बन गया है।
ओडेसा के क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन प्रमुख ओलेह कीपर ने टेलीग्राम संदेश में कहा कि रूस ने मंगलवार की रात लगातार तीन घंटे तक दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में ड्रोन से हमले किए जिसकी वजह से भंडारण सुविधा में आग लग गई।
कीपर ने दावा किया कि यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणाली ने नौ ‘शाहेद’ ड्रोन को मार गिराया।
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से उत्पादन और अंतर परिवहन परिसर को निशाना बनाया गया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।’’
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा काला सागर के रास्ते यूक्रेन के अनाज निर्यात समझौते से हटने के बाद से रूस लगातार बंदरगाह शहर ओडेसा पर हमला कर रहा है और वहां की अवसंरना को नष्ट कर रहा है।
इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय और मॉस्को के महापौर ने दावा किया कि रूसी सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के राजधानी मॉस्को और इसके आसपास के क्षेत्रों में यूक्रेन के ड्रोन विमानों को मार गिराया।
मंत्रालय ने हालांकि कहा कि इन ड्रोन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि एक ड्रोन मॉस्को शहर में निर्माणाधीन इमारत पर गिरा। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित वाणिज्यिक परिसर पहले भी दो बार ड्रोन की चपेट में आ चुका है।
सोबयानिन के मुताबिक, उक्त घटना में पास की दो इमारतों की कई खिड़कियां टूट गईं, जिसके बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन विमानों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिया गया।
मॉस्को ने यूक्रेन पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि रूस के मोजाहिद और खिमकी इलाकों में वायु रक्षा प्रणालियों ने दो अन्य ड्रोन को मार गिराया।
रूस की सरकारी मीडिया के अनुसार, घटना के कारण मॉस्को के हवाई अड्डे थोड़ी देर के लिए बंद कर दिए गए, लेकिन अब उन्हें फिर से खोल दिया गया है।
हाल के दिनों में रूस की धरती पर ड्रोन हमले काफी बढ़ गए हैं, लेकिन इनसे संपत्ति की बहुत कम क्षति हुई है और कोई हताहत नहीं हुआ है।
यूक्रेन के अधिकारियों ने पुरानी नीति के तहत न तो हमले की पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)