यूक्रेनी वायुसेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, ‘‘इस हमले में मुख्य रूप से कीव को निशाना बनाया गया।’’
यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ लगभग 75 ईरानी निर्मित ड्रोन से हमला किया, जिनमें से 71 को मार गिराया गया।
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा, ‘‘यह हमला कीव पर ड्रोन से किया गया सबसे भीषण हवाई हमला था।’’
पोपको ने बताया कि कीव पर हमला स्थानीय समयानुसार प्रात: चार बजे शुरू हुआ, जो छह घंटे से अधिक समय तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि हमले से 77 आवासीय भवनों और 120 संस्थानों में बिजली गुल हो गई।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि शहर में कई घंटों तक हुए ड्रोन हमलों में कम से कम पांच नागरिक घायल हो गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि घायलों में 11 वर्षीय एक लड़का भी शामिल हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर लिखा, ‘‘हमारे जवानों ने ज्यादातर ड्रोन मार गिराए। हम अपनी वायु रक्षा को मजबूत करने और भी ड्रोन को मार गिराने के लिए काम करना जारी रखे हैं।’’
कीव के अलावा, सुमी, निप्रॉपेट्रोस, जापोरिजिया, मायकोलाइव और किरोवोह्रद क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY