मुंबई, छह दिसंबर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को तीन पैसे मजबूत होकर 82.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने के बाद रुपये में यह आंशिक तेजी देखने को मिली।
बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों के नरम पड़ने से भी रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.74 के स्तर पर खुला और कारोबार के अंत में यह तीन पैसे की तेजी के साथ 82.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 82.40 के उच्च स्तर और 82.75 के निचले स्तर को छुआ।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.50 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘उम्मीद के अनुरूप रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की एक और वृद्धि की है। इसने वित्तवर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के पूर्वानुमान को भी सात प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 1.10 प्रतिशत चढ़कर 105.68 हो गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.79 प्रतिशत घटकर 77.93 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.68 अंक घटकर 62,410.68 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 635.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)