जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत हुआ

मुंबई, 22 जुलाई एशियाई मुद्राओं की मजबूती और निवेशकों के सकारात्मक रुख के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 74.59 के स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.61 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 74.59 के स्तर पर आ गया।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.74 पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध टिप्पणी में कहा, ‘‘एशियाई मुद्राएं आज सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत थीं और इससे स्थानीय मुद्रा के लिए भावनाओं मजबूत हो सकती हैं।’’

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

इसके अलावा कोविड-19 की वैक्सीन की उम्मीदों के चलते भी निवेशकों की भावनाओं में सुधार हुआ।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 95.13 हो गया।

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 2,265.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ब्रेंट क्रूड वायदा 0.50 प्रतिशत गिरकर 44.10 डालर प्रति बैरल पर था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)