जरुरी जानकारी | रुपया चार पैसे की गिरावट दर्शाता 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 30 जुलाई घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और आयातकों की मासांत की डॉलर मांग के बीच बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर चार पैसे की गिरावट के साथ 74.84 पर बंद हुई।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.84 रुपये प्रति डालर पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.80 से 74.88 रुपये के बीच घट-बढ़ के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया इससे पहले बुधवार को 74.80 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें स्थिर रखने का फैसला किया है, जिसके बाद रुपये में सुस्ती दिखी। कमजोर घरेलू शेयर बाजार से निवेशकों की धारणा और प्रभावित हुई।

शेयर बाजारों के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार में 352.62 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल के लिए यहां हुआ बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी राहत.

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 335.06 अंकों की गिरावट के साथ 37,736.07 अंक पर बंद हुआ।

उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड (कच्चे तेल) का वायदा भाव 0.91 प्रतिशत घटकर 43.35 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)