मुंबई, नौ जुलाई डॉलर की नरमी तथा घरेलू शेयर बाजारों की तेजी के दम पर बृहस्पतिवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 74.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की तेजी और विदेशी बाजारों में डॉलर की नरमी ने रुपये को समर्थन दिया। हालांकि विदेशी निवेशकों की निकासी तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में वृद्धि ने रुपये पर नकारात्मक असर डाला।
यह भी पढ़े | बीजेपी को पूरा भरोसा, पश्चिम बंगाल में 2021 में बनकर रहेगी सरकार.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.94 पर खुला, लेकिन बाद में इसने शुरुआती तेजी खो दी और प्राथमिक आंकड़ों के हिसाब से 74.99 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। यह पिछले दिवस की तुलना में तीन पैसे ऊपर है।
बुधवार को रुपया 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.
उथल-पुथल भरे कारोबार में रुपया 74.91 प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर और 75.07 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर के दायरे में रहा।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.02 प्रतिशत गिरकर 96.40 पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजार वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा वित्त व बैंक समूह की कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 408.68 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,737.69 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 107.70 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,813.45 अंक पर पहुंच गया।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने बुधवार को 994.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
इस बीच ब्रेंट क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत गिरकर 43.19 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 1.20 करोड़ को पार कर गयी है और मरने वालों की संख्या 5.49 लाख से ऊपर हो गयी है। भारत में, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,129 हो गयी जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,67,296 हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)