जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे चढ़ा

मुंबई, 23 सितंबर घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 73.52 के स्तर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों कमी ने भी घरेलू मुद्रा को मजबूती दी। हालांकि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती ने रुपये की बढ़त को सीमित किया।

यह भी पढ़े | Aadhaar-Ration Card Linking Last Date: क्या आपने अपना आधार और राशन कार्ड किया लिंक? ऑनलाइन करवाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया थोड़ी गिरावट के साथ 73.59 पर खुला, लेकिन जल्द ही बढ़त दर्शाता हुए 73.52 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट के साथ 73.58 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: अपनी ही सरकार के खिलाफ अकाली दल पंजाब में 25 सितंबर को करेगा ‘चक्का जाम’.

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत चढ़कर 94.16 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.74 प्रतिशत फिसलकर 41.41 डालर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,072.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)