मुंबई, 19 अगस्त घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत होने और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को रुपये में मजबूती का रुख रहा। अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे बढ़कर 74.69 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
बाजार में घरेलू मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 74.71 रुपये पर मजबूती के साथ हुई। कुछ ही देर में यह और मजबूत होकर 74.69 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस भाव पर यह पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे ऊंचा रहा।
डालर के मुकाबले रुपया मंलवार के कारोबार में 74.76 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक बाजार की नजर अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने पर है। यह ब्योरा आज देर शाम तक जारी हो सकता है।
यह भी पढ़े | TMC MLA Samaresh Das dies: पश्चिम बंगाल में TMC विधायक समरेश दास की कोरोना संक्रमण से मौत.
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.08 प्रतिशत बढ़कर 92.34 अंक पर पहुंच गया।
कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क माना जाने वाला ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.75 प्रतिशत गिरकर 45.12 डालर प्रति बैरल रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)