जरुरी जानकारी | मौद्रिक समीक्षा बैठक के परिणाम से पहले रुपया नौ पेसे बढ़कर 73.24 रुपये प्रति डॉलर पर

मुंबई, आठ अक्टूबर घरेलू शेयर बाजारों की तेजी तथा डॉलर के कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को, डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर नौ पैसे बढ़कर 73.24 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.29 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान एक सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद कारोबार के अंत में नौ पैसे की तेजी दर्शाता 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Fixed Deposit पर इन बैंकों में मिल रहा हैं सबसे जादा ब्याज, पैसे लगाने पर मिलेगा अच्छा फायदा.

यह रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी रही है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का फैसला आने से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया।

यह भी पढ़े | Tecno Mobile: टेक्नो के कैमोन सीरीज को 10 अक्टूबर को किया जाएगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स.

कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक की नव-गठित एमपीसी ने बुधवार को अपनी तीन दिवसीय बैठक शुरू की। एमपीसी नौ अक्टूबर को अपने निर्णय की घोषणा करने वाली है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की घटबढ को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 93.57 रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स 303.72 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 40,182.67 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुये हैं, जिन्होंने बुधवार को 1,093.81 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)