मुंबई, 14 अक्टूबर एशियाई मुद्राओं में तेजी के रुख तथा घरेलू शेयरों दिन में लिवाली बहाल होने विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये के प्रति धारण सुधरी और भारतीय मुद्रा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले चार पैसे की बढ़त के साथ 73.31 पर बंद हुई। रुपया शुरू में दबाव में चल रहा था।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया/डालर दर में एक सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई। रुपया 73.39 पर खुला और कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले चार पैसे की मजबूती के साथ 73.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को बंद भाव 73.35 रुपये प्रति डॉलर था।
यह भी पढ़े | EPFO की WhatsApp Helpline सेवा शुरू, PF ग्राहक अब ऐसे उठा सकते हैं Provident Fund सुविधाओं का लाभ.
कारोबार के दौरान विनिमय दर में 73.28-73.47 के दायरे में घट-बढ हुई।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की घट-बढ़ दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत कमजोर होकर 93.47 रह गया।
यह भी पढ़े | Rajya Sabha Election 2020: राम गोपाल यादव होंगे यूपी राज्यसभा सीट पर एसपी प्रत्याशी.
वैश्विक वायदा बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 42.49 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक कारोबार के अंत में 169.23 अंकों की तेजी के साथ 10,794.74 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने बुधवार को भारतीय बाजार में शुद्ध रूप से 821.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY