जरुरी जानकारी | अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 78.05 प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 17 जून विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को पांच पैसे की तेजी के साथ 78.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के रुख और विदेशी पूंजी बाजार से धन निकासी के बावजूद रुपया लगभग स्थिर रहा।

बाजार सूत्रों के अनुसार, विदेशों में डॉलर के मजबूत होने और कच्चा तेल कीमतों में तेजी ने रुपये की बढ़त पर अंकुश लगाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.03 के भाव पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 78.02 के दिन के उच्चतम स्तर और 78.10 के निम्नतम स्तर को छूआ और अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 78.10 रुपये के मुकाबले पांच पैसे की तेजी के साथ 78.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.71 प्रतिशत बढ़कर 104.37 हो गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का दाम 0.96 प्रतिशत बढ़कर 120.96 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 135.37 अंक टूटकर 51,360.42 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 7,818.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘रुपया इस हफ्ते 78.30 के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद अपने नुकसान से उबरने में कामयाब रहा है।’’

इसने कहा, ‘‘.... बाजार की उत्सुकता इस बात को लेकर होगी कि क्या रूस और यूक्रेन वार्ता की मेज पर वापस आना चाहते हैं जैसा कि कुछ रिपोर्ट में कहा गया है। इसके अलावा, वैश्विक शेयर बाजारों में अत्यधिक बिकवाली स्तर के बाद तेजी लौटने से रुपये में 77.75 - 77.60 के दायरे में सुधार हो सकता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)