मुंबई, पांच अगस्त अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के बीच बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी दर्शाता 74.94 पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.93 पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 74.83-74.95 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 74.94 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: महंगाई भत्ता को लेकर मिल सकती है ये खुशखबरी, जल्द बड़े फैसले की उम्मीद.
मंगलवार को इसका बंद भाव 75.04 रुपये प्रति डालर था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में मजबूती के रुख, अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख और विदेशी निधियों के सतत निवेश के कारण रुपये को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स में आरंभ में 452 अंकों की तेजी आई लेकिन अंत में यह 24.58 अंक की नरमी के साथ 37,663.33 अंक पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)