जरुरी जानकारी | नीरस कारोबार के दौरान रुपया 73.37 पर लगभग अपरिवर्तित रहा

मुंबई, 19 अक्टूबर डॉलर की मांग आने के अलावा अमेरिकी वित्तीय प्रोत्साहन और राष्ट्रपति चुनावों को लेकर कुछ अनियचितताओं के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की मामूली गिरावट के साथ 73.37 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.38 रुपये पर खुला तथा कारोबार के दौरान 73.35 से 73.42 के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 73.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: नीतीश पर लगातार हमलावर हैं चिराग पासवान, कर रहे है सवालों की बौछार, ट्वीट देख JDU कार्यकर्ताओं को आ सकता है गुस्सा.

शुक्रवार को रुपया 73.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 448.62 इंक की तेजी के साथ 40,431.60 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले, कुल संख्या 13,348 हुयी.

एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को निवल आधार पर 479.59 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में घट-बढ़ को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.52 रह गया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.44 प्रतिशत घटकर 42.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)