मुंबई, 21 अगस्त घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा वैश्विक कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट से अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 18 पैसे की तेजी के साथ 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपये में 74.84 के उच्च स्तर और 74.96 रुपये के दिन के निम्नतम स्तर के बीच घट बढ़ देखी गई। अंत में रुपया पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर दिन के उच्चतम स्तर 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | SP Balasubrahmanyam Health Update: अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे एस.पी. बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक.
साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में छह पैसे की तेजी रही है।
वहीं दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती बताने वाला डालर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 92.95 अंक पर पहुंच गया।
यह भी पढ़े | Puducherry Fire: कोकोनट हार्बर के पास नाव निर्माण कारखाने में लगी आग, 8 फायर टेंडर मौके पर मौजूद.
ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भी 0.29 प्रतिशत गिरकर 44.77 डालर प्रति बैरल पर रहा।
तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार को 214.33 अंक बढ़कर 38,434.72 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को निवल रूप से 410.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)