मुंबई, 22 जुलाई शेयर बाजारों में सुस्ती तथा अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से बुधवार को रुपये ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह स्थिर रुख के साथ 74.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.61 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूती के रुख के साथ खुला, लेकिन इसने शुरुआती लाभ गंवा दिया। अंत में रुपया एक पैसे के नुकसान के साथ 74.75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
दिन में कारोबार के दौरान रुपया 74.59 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। इसने 74.87 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। इस बीच, डॉलर इंडेक्स 0.27 प्रतिशत बढ़कर 95.37 पर पहुंच गया। यह इंडेक्स दुनिया की छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर के रुख को दर्शाता है।
कारोबारियों ने कहा कि इन खबरों के बाद कि अमेरिका ने चीन से अपने ह्यूस्टन, टेक्सास के वाणिज्य दूतावासों को बंद करने को कहा है, बाजार धारणा कमजोर हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के उप-प्रमुख खुदरा अनुसंधान देवर्ष वकील ने कहा, ‘‘अमेरिका द्वारा चीन को ह्यूस्टन के वाणिज्य दूतावास को बंद करने के निर्देश देने के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट आई है। इस खबर के बाद जोखिम से बच रहे निवेशकों ने शेयरों में मुनाफा काटा और डॉलर में शॉर्ट कवरिंग की।’’
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 58.81 अंक या 0.16 प्रतिशत के नुकसान से 37,871.52 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.65 अंक या 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 11,132.60 अंक पर आ गया।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)