जरुरी जानकारी | रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा

मुंबई, 12 नवंबर रुपये की विनिमय दर में लगातार चौथे दिन गिरावट रही। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 28 पैसे टूटकर 74.64 पर बंद हुआ। आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग बने रहने के बीच रुपये पर दबाव रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 74.44 पर खुला। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 74.38 के उच्चतम और 74.74 के निचले स्तर तक गया।

यह भी पढ़े | Dhanteras 2020: डिजिटल गोल्ड में Paytm, GooglePay और ब्रोकर फर्मों से करें निवेश, यहां जानिए सबकुछ.

अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटकर 74.64 पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को रुपया 74.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

सप्ताह के दौरान पिछले चार कारोबारी दिवस में रुपये में कुल 56 पैसे की नरमी देखी गयी।

यह भी पढ़े | Chhatt 2020: अदालत ने छठ पूजा पर एकत्र होने के लिए जारी किये दिशा निर्देश, पटाखों पर प्रतिबंध.

मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों के कमजोर रुख से निवेशक दबाव में रहे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को दोपहर के कारोबार के बाद रुपये में गिरावट जारी हुई। इसकी प्रमुख वजह स्थानीय शेयर बाजारों से निकासी और डॉलर का मजबूत रहना है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)