मुंबई, 25 नवंबर अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख दिखा। अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर बुधवार को 10 पैसे की तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
डालर के समक्ष रुपया 73.98 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.88 के उच्च स्तर और 74.02 के निम्न स्तर के बीच घट बढ़ के बाद पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | Bollywood Actress Who Married Twice: एक नहीं बल्कि दो बार घर बसाने वाली बॉलीवुड की ये हैं 5 हीरोइने.
मंगलवार को बंद के समय विनिमय दर 74.01 रुपये प्रति डॉलर थी।
इससे पूर्व 28 अक्टूबर को रुपया 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 13,100 के पार.
इसके अलावा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।
इस बीच छह प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर का सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.13 रह गया।
घरेलू मोर्चे पर, बीएसई30 शेयर सूचकांक 694.92 अंक टूटकर 43,828.10 अंक पर बंद हुआ।
शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने मंगलवार को निवल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
कच्चे तेल के बाजार में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 1.32 प्रतिशत बढ़कर 48.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY