जरुरी जानकारी | रुपया 26 पैसे टूटकर 82.18 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 28 जुलाई विदेशी संस्थागत निवेशकों की बाजार से पूंजी निकासी तथा घरेलू बाजारों में गिरावट के बीच अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 26 पैसे टूटकर 82.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने से भी घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा। दूसरी ओर अमेरिका में उम्मीद से बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़ों के चलते अमेरिकी मुद्रा को मजबूती मिली।

यूरोपीय केन्द्रीय बैंक (ईसीबी) के उदार रुख अपनाये जाने की वजह से भी डॉलर में मजबूती आई। ईसीबी ने बृहस्पतिवार को ब्याज दर में वृद्धि की।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.30 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.18 के उच्चस्तर तथा 82.34 के निचले स्तर तक आया। अंत में यह अपने पिछले बंद भाव से 26 पैसे टूटकर 82.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत घटकर 101.75 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत गिरकर 83.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 106.62 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,160.20 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,023.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)