जरुरी जानकारी | रुपया 12 पैसे टूटकर 82.70 रुपये प्रति डॉलर पर

मुंबई, 13 फरवरी घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 82.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि हालांकि, घरेलू बाजार में विदेशी पूंजी के प्रवाह ने रुपया में गिरावट पर अंकुश लगाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.68 पर खुला और कारोबार के दौरान 82.77 के निचले स्तर तक छू गया। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को रुपया 82.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत कम होकर 103.38 हो गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर सूचकांक की मजबूती के कारण रुपया कमजोर हुआ, जिससे रुपये सहित वैश्विक मुद्राओं पर दबाव बना रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.66 प्रतिशत घटकर 85.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250.86 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 60,431.84 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.60 अंक या 0.48 प्रतिशत टूटकर 17,770.90 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,322.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)