जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे घटकर 75.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 16 जुलाई कोविड-19 को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अमेरिकी मु्द्रा के मजबूत होने से अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया तीन पैसे की गिरावट दर्शाता 75.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने, विदेशी निधियों की धननिकासी और भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामले के कारण रुपये में गिरावट का रुख कायम रहा। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख की वजह से गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया।

यह भी पढ़े | जान्हवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन देख सकेंगे दर्शक.

अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सुबह 75.23 पर खुला और कारोबार के दौरान 75.15 के उच्चतम स्तर तथा 75.29 के निम्नतम स्तर के बीच झूलने के बाद कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर तीन पैसे की गिरावट के साथ 75.18 प्रति डॉलर रही।

एक दिन पहले बुधवार को डालर के मुकाबले रुपया 75.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: पुणे की येरवडा जेल से 5 कैदी फरार, अस्थायी जेल की खिड़की की सलाखें तोड़कर भागे.

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को मापने वाला डालर सूचकांक बृहस्पतिवार को 0.06 प्रतिशत बढ़कर 96.13 अंक हो गया।

अंतरराष्टूीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.82 प्रतिशत गिरकर 43.43 डालर प्रति बैरल पर आ गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)