मुंबई, 10 जुलाई आयातकों और बैंकों द्वारा अमेरिकी डॉलर की मांग के कारण भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 75.16 के स्तर पर आ गया।
रुपया गुरुवार को 74.99 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | रामविलास पासवान का बड़ा बयान-कहा चिराग जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण रुपया कमजोर हुआ।
प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आंकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 96.8640 पर था।
यह भी पढ़े | बीजेपी को पूरा भरोसा, पश्चिम बंगाल में 2021 में बनकर रहेगी सरकार.
इस बीच वैश्विक कच्चे तेल के ब्रेंट वायदा सौदे 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.02 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए।
शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 212.77 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)