जरुरी जानकारी | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 15 पैसे टूटा

मुंबई, चार जून अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में 15 पैसे टूटकर 75.62 पर खुला। अन्य प्रमुख देशों की मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव का निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और व्यापार गतिविधियां बढ़ने से रुपये को समर्थनन मिला। लेकिन अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर चिंता से रुपया नीचे आया।

यह भी पढ़े | Gati Cyclone Next After Nisarga: ‘निसर्ग’ के बाद आने वाले अगले चक्रवाती तूफान का नाम होगा ‘गति’, ऐसे मिला यह नाम.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 75.62 पर खुला।

बुधवार को यह 75.47 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांग करने के बाद ट्रोल हुई करीना कपूर खान, अब एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब.

रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘विदेशी पूंजी प्रवाह के साथ घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये की गिरावट पर अंकुश लगा।’’ निवेशकों की नजर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक और अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े पर होगी।

निवेशक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और उसके वैश्विक एवं घरेलू अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी चिंतित हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर बढ़कर 2,16,919 हो गयी जबकि 6,075 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)