जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.28 पर खुला और बढ़त हासिल करते हुए 74.23 के स्तर पर पहुंच गया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.32 के स्तर को छुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे कम है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.19 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | PM SVANidhi Scheme: कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए दे रही है लोन, अब तक 12 लाख लोगों ने उठाया पीएम स्‍वनिधि योजना का फायदा; जानिए योजना से जुड़ी पूरी डिटेल.

अमेरिकी दिग्गज दवा कंपनी फाइजर और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक ने कहा कि उन्होंने अपनी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण का अध्ययन पूरा कर लिया है।

इस सकारात्मक खबर के बावजूद यूरोप और अमेरिका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़े | COVID-19 Facts: आपके मन में भी है कोरोना वायरस को लेकर ये सारे भ्रम, पढ़ें और अभी दूर करें.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 92.46 के स्तर पर आ गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 3,071.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)