जरुरी जानकारी | डॉलर के समक्ष रुपया 32 पैसे हल्का हो दो माह के निम्न स्तर पर

मुंबई, दो नवंबर निवेशकों में फिलहाल वैश्विक जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के बीच डॉलर के मजबूत होने से रुपया 32 पैसे के गिरावट के साथ दो माह के निम्न स्तर 74.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपये में लगातार तीन दिन से गिरावट चल रही है।

यह भी पढ़े | सपा सांसद आजम खान को एक और झटका, बहन का घर नगर-निगम ने किया सील.

अंतरबैंक विदेशी-मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.02 पर खुल कर एक समय 74.45 तक गिर गया था। रुपये की विनिमय दर अंत में पिछले बंद से 32 पैसे घट कर 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। बृहस्पतिवार को रुपया 74.10 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को ईद-उल-मिलाद पर बाजार बंद था।

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिली एक और बड़ी खुशखबरी.

इस बीच छह प्रमुख मु्द्राओं पर आधारित डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत बढ़कर 94.25 के स्तर पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड 3.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36.77 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 143.51 अंकों की तेजी के साथ 39,757.58 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को बाजार में 870.88 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)