Bengaluru: बेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखे होने की अफवाह मिली, जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक

बेंगलुरु, 19 जून : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने की झूठी धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात को एक आतंकवादी के नाम से भेजे गए ईमेल में हवाई अड्डे पर दो बम रखे होने की धमकी दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक ईमेल में यह दावा भी किया गया था कि हवाई अड्डे के शौचालय में पाइपलाइन के अंदर एक विस्फोटक उपकरण रखा गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर का व्यापक निरीक्षण किया. यह भी पढ़ें : टीएमसी पर भड़के सुवेंदु अधिकारी, कहा- ‘उनके पत्र में दिखती है गुजरात विरोधी मानसिकता’

अधिकारियों ने विस्तृत जांच के बाद पुष्टि की कि कोई विस्फोटक नहीं मिला है और धमकी झूठी थी. अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.