पुणे, 25 जुलाई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ के कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे आरएसएस के संयुक्त महासचिव रहे देवी का 81 वर्ष की आयु में सोमवार को बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया था उनके पार्थिव शरीर को पुणे शहर में आरएसएस के मोतीबाग कार्यालय में 'दर्शन' के लिए रखा गया था. यह भी पढ़े: कर्नाटक सरकार ने RSS संस्थापक के बी हेडगेवार का पाठ स्कूल की किताब से हटाया, BJP ने साधा निशाना
शाह और भागवत के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने भी मोतीबाग कार्यालय में संघ प्रचारक को श्रद्धांजलि दी देवी का अंतिम संस्कार वैकुंठ श्मशान घाट में किया गया
इस दौरान शाह, भागवत, नड्डा, फडणवीस और आरएसएस के कई सदस्य श्मशान घाट में मौजूद रहे
श्मशान घाट पर जुटे लोगों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि देवी अतीत में संचार संसाधनों की अनुपलब्धता के बावजूद कार्यकर्ताओं से जुड़े रहते थे नड्डा ने कहा, ‘‘उन्होंने विचारधारा को आगे बढ़ाना सुनिश्चित किया भागवत ने शोक संदेश में कहा कि देवी ने न केवल संघ के लिए काम किया, बल्कि लोगों को इससे जोड़े भी रखा.
महाराष्ट्र के सोलापुर की करमाला तहसील में जन्मे देवी ने भाजपा और आरएसएस के शीर्ष नेताओं में नेतृत्व कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी एम.कॉम के बाद उन्होंने पुणे से एलएलबी की डिग्री हासिल की देवी अपनी वृद्धावस्था संबंधी बीमारी के इलाज के लिए बेंगलुरु में रह रहे थे सोमवार को बेंगलुरु के राष्ट्रोत्थान अस्पताल में उनका निधन हो गया देवी ने आरएसएस के संयुक्त महासचिव और आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के संगठन सचिव के रूप में भी कार्य किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)