ताजा खबरें | एएसआई के तहत स्मारकों के संरक्षण पर 2023-24 में 443.53 करोड़ रुपये खर्च किए गए: सरकार

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद को बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्मारकों के रख-रखाव पर वर्ष 2023-24 के दौरान 443.53 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) देश भर में 3,698 केंद्रीय संरक्षित स्मारकों और स्थलों का संरक्षण करता है। एएसआई के अधिकारी स्मारकों और स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हैं और संसाधनों की आवश्यकता तथा उपलब्धता के अनुसार स्मारकों के संरक्षण और संरक्षण के उपाय किए जाते हैं।’’

अपने जवाब में, मंत्री ने पिछले पांच वर्षों में एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों के रख-रखाव के लिए खर्च की गई राजस्व राशि का ब्यौरा भी साझा किया।

साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019-20 और 2023-24 में यह आंकड़ा 435.39 करोड़ रुपये और 443.53 करोड़ रुपये था।

शेखावत से यह भी पूछा गया कि क्या सरकार ने ‘‘प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंचाने’’ के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार व्यक्तियों को ‘‘दंडित’’ करने के लिए कोई उपाय किया है?

उन्होंने कहा, ‘‘संरक्षित स्मारकों का क्षय या ह्रास, उनके निर्माण की प्रकृति और तकनीक, प्रयुक्त सामग्री, संरचनात्मक स्थिरता, जलवायु कारकों, जैविक, वनस्पति कारकों, अतिक्रमण, प्रदूषण, उत्खनन, प्राकृतिक आपदाओं आदि पर निर्भर करता है। प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम 1958 की धारा 30 में संरक्षित स्मारक को नष्ट करने, हटाने, जांच करने, बदलने, विरूपित करने, खतरे में डालने या उसका दुरुपयोग करने वाले के लिए दंड का प्रावधान है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)