जरुरी जानकारी | रोसैरी बायोटेक के आईपीओ को पहले दिन 60 प्रतिशत अभिदान

नयी दिल्ली, 13 जुलाई रसायन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रोसैरी बायोटेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पहले दिन सोमवार को 60 प्रतिशत अभिदान मिला।

शेयर बाजारों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को 49,30,030 शेयर के लिए बोलियां मिली। जबकि निर्गम का कुल आकार 81,73,530 शेयर है।

यह भी पढ़े | COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?.

कंपनी ने इसके लिए कीमत दायरा प्रति शेयर 423 से 425 रुपये तय किया है। कंपनी की योजना इससे 496 करोड़ रुपये जुटाने की है।

आईपीओ के तहत कंपनी ने 50 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए हैं। साथ ही एक करोड़ अधिक के शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखा है जिसमें एंकर निवेशकों के लिए रखे गए 35,02,940 शेयर शामिल हैं।

यह भी पढ़े | बिहार: पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया 'जातिवाद' का आरोप.

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 149 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

पात्र संस्थागम निवेशक श्रेणी में कंपनी के आईपीओ को 41 प्रतिशत, गैर संस्थागत निवेशक श्रेणी में 11 प्रतिशत और खुदरा निवेशक श्रेणी में 92 प्रतिशत अभिदान मिला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)