जरुरी जानकारी | रूट मोबाइल की शानदार शुरूआत, शेयर 86 प्रतिशत उछला

नयी दिल्ली, 21 सितंबर रूट मोबाइल लिमिटेड का शेयर सोमवार को शानदार बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। यह निर्गम मूल्य 350 रुपये के मुकाबले 86 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ।

बीएसई में यह निर्गम मूल्य के मुकाबले 102.28 प्रतिशत उछलकर 708 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। कारोबार के दौरान यह 110 प्रतिशत लाभ के साथ 735 तक गया। बाद में यह 86 प्रतिशत बढ़त के साथ 651.10 रुपये पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | How Will India Distribute COVID-19 Vaccine: भारत में कोविड-19 की वैक्सीन बनने के बाद आखिर कैसे होगी वितरित? क्या खत्म होगा कोरोना वायरस.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में क्लाउड कम्युनिकेशंस सेवा प्रदाता का शेयर निर्गम मूल्य 350 रुपये के मुकाबले 104.85 प्रतिशत उछलकर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 85.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 650.30 पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,701.97 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़े | Earn Money by Keeping Gold in Bank: घर में रखे सोने से ऐसे करें कमाई, गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम से मिलेगा फायदा.

रूट मोबाइल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 74 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स टैक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों के श्रेणी में आ गयी है जिसका शेयर पिछले बृहस्पतिवार को 166 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 123 प्रतिशत उछला था।

कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के निर्गम के लिये कीमत दायरा 345-350 रुपये प्रति शेयर रखा था।

रूट मोबाइल के शेयर में तेजी बाजार के रुख के उलट है। बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 812 अंक की गिरावट आयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)