Romanian Defence Minister Resigns: रोमानिया के रक्षा मंत्री Vasile Dincu ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति के साथ काम करने में दिक्कत होने का दिया हवाला

रोमानिया के रक्षा मंत्री वासिले दिनकू ने देश के राष्ट्रपति के साथ काम करने में दिक्कत होने का हवाला देते हुए सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

रोमानिया के रक्षा मंत्री वासिले दिनकू (Photo Credits FB)

Romanian Defence Minister Vasile Dincu Resigns: रोमानिया के रक्षा मंत्री वासिले दिनकू ने देश के राष्ट्रपति के साथ काम करने में दिक्कत होने का हवाला देते हुए सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. रोमानिया के राष्ट्रपति क्लाउस आयोहनीस उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों के सशस्त्र बलों के प्रमुख भी हैं. दिनकू ने एक सप्ताह पहले कहा था कि यूक्रेन के लिए शांति का एकमात्र मौका रूस के साथ बातचीत करना है। उनके इस बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। दिनकू का यह बयान रोमानिया के आधिकारिक रुख से बिल्कुल अलग था.

सत्तारूढ़ सोशल डेमोक्रेट पार्टी (पीएसडी) के सदस्य दिनकू ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री निकोले सिउका को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है. दिनकू लगभग एक साल तक गठबंधन सरकार में रक्षा मंत्री रहे हैं.

यूरोपीय संघ और नाटो के सदस्य रोमानिया की सीमा यूक्रेन से लगी हुई है। यूक्रेन पर 24 फरवरी को रूस द्वारा आक्रमण किये जाने के बाद से रोमानिया की भूमिका काफी बढ़ गयी है और वहां (रोमानिया में) लगातार यूरोपीय संघ और नाटो की महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जा रही हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\