गुरुग्राम, 11 दिसंबर हरियाणा के गुरुग्राम जिले के एक बार में हुए ‘देसी बम’ हमले में आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (बीकेआई) की संलिप्तता सामने आई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई, जिसे सेक्टर 29 स्थित बाजार में बार के बाहर ‘देसी बम’ फेंकते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी सचिन तालियान (27), उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के छुर गांव का मूल निवासी है।
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह आतंकवादी सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का गुर्गा है।
शहर की एक अदालत ने बुधवार को आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी बराड़, बीकेआई के लिए काम करता है। वह जबरन वसूली और आतंक फैलाकर संगठन के लिए धन जुटाता है।
आरोपी ने कहा कि बराड़ और बिश्नोई गुरुग्राम और चंडीगढ़ में अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहते हैं।
चंडीगढ़ में गायक बादशाह स्वामित्व वाले बार में हुए धमाकों के कुछ दिनों बाद, मंगलवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर-29 में दो क्लब के बाहर विस्फोट की खबर मिली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करीब 13 दिन पहले क्लब संचालकों को वॉट्सऐप के जरिए कॉल करके करोड़ों रुपये और कारोबार में 30 फीसदी तक की हिस्सेदारी की मांग की थी।
क्लब संचालकों द्वारा पुलिस से संपर्क किए जाने के बाद सेक्टर-29 बाजार में पुलिस तैनात कर दी गई।
अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बराड़ और बिश्नोई गैंग गुरुग्राम को निशाना बनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं। क्लब को भी अलर्ट कर दिया गया है और हमने आरोपी को उस समय पकड़ा जब वह देसी बम फेंक रहा था। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं।’’
सेक्टर-17 स्थित अपराध इकाई के हेड कांस्टेबल अनिल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह मंगलवार सुबह सेक्टर-29 मार्केट में ड्यूटी पर थे, तभी ‘वेयरहाउस क्लब’ के सामने खड़ी एक स्कूटी में विस्फोट हो गया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि एक व्यक्ति को भागते हुए तथा ‘ह्यूमन क्लब’ के साइनबोर्ड पर दूसरा बम फेंकते हुए देखा। उन्होंने बताया कि धमाकों से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
आरोपी के पास पीले और नीले रंग की धारी वाला बैग था और आरोपी को वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया। उसके पास से एक देसी हथियार, दो ‘‘देसी बम’’ और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
हेड कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘आरोपी चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि वह गोल्डी बराड़ का आदमी है। उन्होंने (बार मालिकों ने) उसके आकाओं की बात नहीं सुनी और इसलिए उन्हें परिणाम भुगतने पड़े।’’
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बेरोजगार है और गुरुग्राम अकेला ही आया था। एक अन्य संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया क्योंकि घटना में उसकी भूमिका साबित नहीं हो पाई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)