IND vs ENG, 2nd Semi-Final: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का भी चला बल्ला, दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने दिया 172 का टारगेट

बारिश ने बल्लेबाजों की लय बिगाड़ दी और इस ब्रेक के बाद इंग्लैंड ने रशीद और लियाम लिविंगस्टोन का दोनों छोर से अच्छा इस्तेमाल किया. लेकिन रोहित और सूर्यकुमार को रोक नहीं सके. करन के 13वें ओवर में भारत ने 19 रन बनाये, जिसमें सूर्यकुमार ने दो छक्के और रोहित ने पिक-अप शॉट से छक्का लगाया जिससे उनका लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा हुआ.

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

जॉर्जटाउन (गयाना): कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के कम उछाल वाली पिच पर खेली गयी अर्धशतकीय पारी से भारत ने गुरुवार को यहां टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली (09) पारी को तेजी देने के प्रयास में फिर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित (39 गेंद) को सूर्यकुमार यादव (36 गेंद पर 47 रन) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला.

दोनों ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. बारिश के कारण खेल एक घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ. बीच में फिर बारिश ने बाधा डाली तब भारत का स्कोर आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन था. खेल के लिए अतिरिक्त 250 मिनट दिये गये हैं लेकिन कोई ‘रिजर्व डे’ नहीं है. IND vs ENG, 2nd Semi-Final Live Score Board: यहां देखें टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप सेमीफाइनल का स्कोर बोर्ड

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोहली और रोहित बल्लेबाजी के लिए उतरे, तभी स्पष्ट हो गया कि पिच धीमी थी और कम उछाल ने बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल बना दिया. रोहित और कोहली दोनों ने पारी की शुरुआत में रीस टॉप्ले और जोफ्रा आर्चर की तेज गेंदबाजी जोड़ी की गेंदों को मारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके.

गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की उत्सुकता दिखाने वाले कोहली ने टॉप्ले और आर्चर दोनों के खिलाफ शॉट लगाने के प्रयास किये लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने आखिरकार टॉप्ले की एक फुल लेंथ गेंद को मिड विकेट पर छक्के के लिए भेजा. पर बायें हाथ के तेज गेंदबाज की शार्ट लेंथ गेंद पर भारत का यह सुपरस्टार दो गेंद बाद आउट हो गया.

कोहली ने ऑन साइड पर वही स्ट्रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन बोल्ड हो गए. इससे टूर्नामेंट में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा. वहीं रोहित ने परिस्थितियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाया और गेंद को देर से और स्टंप के पीछे खेलने का फैसला किया.

अन्य बल्लेबाजों के लिए उदाहरण पेश करते हुए रोहित ने टॉप्ले के तीसरे ओवर में लगातार दो चौके जमाये और फिर इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर आदिल रशीद पर दबाव बनाया. भारत ने पावरप्ले में दो विकेट पर 46 रन बनाये. ऋषभ पंत (04) आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. सैम करन की गेंद को सही टाइम नहीं कर सके और मिडविकेट पर कैच दे बैठे.

फिर रोहित और रशीद के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. भारतीय कप्तान ने इस लेग स्पिनर के शुरुआती ओवर में दो चौके जमाये. सूर्यकुमार यादव 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी बारिश आ गयी. इससे खेल एक घंटे से अधिक समय तक रुका रहा.

बारिश ने बल्लेबाजों की लय बिगाड़ दी और इस ब्रेक के बाद इंग्लैंड ने रशीद और लियाम लिविंगस्टोन का दोनों छोर से अच्छा इस्तेमाल किया. लेकिन रोहित और सूर्यकुमार को रोक नहीं सके. करन के 13वें ओवर में भारत ने 19 रन बनाये, जिसमें सूर्यकुमार ने दो छक्के और रोहित ने पिक-अप शॉट से छक्का लगाया जिससे उनका लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा हुआ.

इन दोनों ने 73 रन की साझेदारी निभायी जो रोहित के रशीद की गुगली पर आउट होने से टूटी. हार्दिक पांड्या (13 गेंद पर 23 रन) ने पिच के दोनों ओर दो छक्के लगाकर पारी को आगे बढ़ाया. शिवम दुबे से पहले उतारे गये रविंद्र जडेजा (नौ गेंद पर नाबाद 17 रन) ने आर्चर के ओवर में दो महत्वपूर्ण चौके लगाये. वहीं दुबे केवल एक गेंद खेलकर आउट हो गये. आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर अक्षर पटेल के छक्के ने भारत 170 के पार पहुंचा. टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 53 रन बनाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

2024 ICC Women’s T20 World Cup Points Table Update: टीम इंडिया को पहले ही मुकाबले में मिली करारी हार, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ किया आगाज, यहां देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

New Zealand Women Beat India Women, 4th Match Scorecard: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की निराशाजनक शुरूआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया; यहां देखें INDW बनाम NZW मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs New Zealand Women, 4th Match Scorecard: चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 161 रनों का लक्ष्य, सोफी डिवाइन ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa Women Beat West Indies Women, 3rd Match Scorecard: तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तज़मिन ब्रिट्स ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी; यहां देखें SA W बनाम WI W के मैच का स्कोरकार्ड

\