देश की खबरें | रोड्रिग्स के दो गोल, मोहन बागान सुपर जायंट ने पंजाब एफसी को 3-1 से हराया

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर मोहन बागान सुपर जायंट ने बृहस्पतिवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में 10 खिलाड़ियों वाली पंजाब एफसी को 3-1 से शिकस्त दी।

पंजाब एफसी के लिए रिकी शाबोंग ने 12वें मिनट में गोल से अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

लेकिन रोड्रिग्स के 48वें और 69वें मिनट में किए गए दो गोल की बदौलत मोहन बागान ने वापसी की।

जेमी मैक्लारेन ने 64वें मिनट में पेनल्टी से मोहन बागान के लिए तीसरा गोल किया।

इजेक्विलए विडाल को 51वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद पंजाब एफसी को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ा।

मोहन बागान अब दो जनवरी को मेजबान हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी जबकि पंजाब एफसी की भिड़ंत पांच जनवरी को केरला ब्लास्टर्स से होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)