देश की खबरें | चांदनी चौक में मार्ग का काम इस साल तक हो जाएगा पूरा, दिल्ली सरकार ने कहा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 नवंबर आप सरकार ने बुधवार को उच्च न्यायालय को बताया कि चांदनी चौक में राहगीरों के चलने के लिए मार्ग तैयार करने की परियोजना 31 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।

दिल्ली सरकार के इस बयान के बाद न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने परियोजना से संबद्ध सभी स्थानीय निकायों को अपनी-अपनी स्थिति रिपोर्ट देकर लंबित कार्य का ब्योरा देने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े | Diwali 2020: प्रदुषण के चलते गोपाल राय की अपील-दीपावली पर दिल्ली के सभी लोग मिलकर दीया जलाएं और पटाखे न जलाएं, विपक्ष के लोग युवाओं को पटाखा जलाने के लिए न उकसाएं.

अदालत ने शाहजहांबाद पुनर्विकास निगम को इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। परियोजना की निगरानी के लिए इस निगम का गठन किया गया था।

पीठ मामले पर आगे जनवरी में सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election Results 2020: पीएम मोदी बोले- NDA को अपार जनसमर्थन मिला, देश को आगे ले जाने के लिए करेंगे काम.

अदालत मीडिया में आयी खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई कर रही है।

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के अतिरिक्त वकील नौशाद अहमद खान ने पीठ से कहा कि परियोजना के तहत मुख्य पथ बनकर तैयार हो गया है बस कुछ चौराहों का काम बाकी है। उन्होंने कहा कि सारा काम दिसंबर आखिर तक पूरा हो जाएगा।

चार नवंबर को जब यह मामला अलग पीठ के सामने सूचीबद्ध था, तब खान ने कहा था कि एक महीने में यह परियोजना पूरी हो जाएगी।

खान ने बुधवार को न्यायमूर्ति कोहली की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पुलिस इस बारे में बताएगी कि चौराहों का काम क्यों बाकी रह गया।

इस पर पीठ ने कहा कि दिल्ली सरकार को इस काम को शीघ्र पूरा करने के लिए निगम और पुलिस से संवाद करना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)