पटना, 30 दिसंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विपक्षी राजद के उस दावे का खंडन किया जिसमें सत्तारूढ़ जनता दल (यू) में जल्दी ही विभाजन होने की बात की गयी है।
कुमार ने राजद नेता श्याम रजक द्वारा किए गए दावे को "आधारहीन" बताया।
रजक हालिया विधानसभा चुनाव से पहले राजद में शामिल हुए थे। उससे पहले वह जद (यू) में थे।
श्याम रजक ने इससे पहले दिन में दावा किया था कि नीतीश की पार्टी के 17 विधायक राजद में शामिल होने के इच्छुक हैं और यह संख्या कुल संख्या की एक तिहाई से अधिक हैं।
पिछली विधानसभा में जद (यू) के उपनेता रजक ने कहा, ‘‘अंतत: विभाजन होगा। हमने 17 विधायकों को कुछ समय के लिए ठहरने को कहा है। उनकी संख्या जल्द ही बढ़ने की संभावना है और विरोधी दलबदल कानून के अनुसार विभाजन के लिए पर्याप्त संख्या होगी।’’
जदयू के पास 43 विधायक हैं।
जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से रजक के दावों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसे हंस कर टाल दिया। कुमार ने कहा, ‘‘जो भी इस तरह के दावे कर रहा है... यह बेबुनियाद और बिना किसी आधार के है।"
कुमार पिछले रविवार तक जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और उन्होंने अचानक यह पद छोड़ दिया और अपने करीबी आरसीपी सिंह को अपना उत्तराधिकारी चुन लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)