ब्रिटेन के मंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली पर अपने डाउनिंग स्ट्रीट निवास पर दीप जलाए

ब्रिटेन के मंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली के मौके पर लंदन में अपने आवास 11, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर रंगोली से सजावट की और दरवाजे पर चार दीप जलाए. भारतीय मूल के 40 वर्षीय वित्त मंत्री सुनक की शादी इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की पुत्री अक्षत मूर्ति से हुई है.

ब्रिटेन के मंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली पर अपने डाउनिंग स्ट्रीट निवास पर दीप जलाए
ऋषि सुनक (Photo Credits: Facebook)

लंदन, 13 नवंबर: ब्रिटेन के मंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली के मौके पर लंदन में अपने आवास 11, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर रंगोली से सजावट की और दरवाजे पर चार दीप जलाए. भारतीय मूल के 40 वर्षीय वित्त मंत्री सुनक की शादी इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की पुत्री अक्षत मूर्ति से हुई है. सुनक वर्षों से "हिंदू होने पर गौरवान्वित" होने की बात करते रहे हैं.

यह भी पढ़े | Proud Moment: बाइडन-हैरिस की प्रमुख टीम में भारतीय अमेरिकी शामिल.

बृहस्पतिवार की रात का उनका यह कदम डाउनिंग स्ट्रीट के लिए पहला अवसर है. उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री हर साल डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं और लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट का आयोजन होता है. सुनक का दिवाली संदेश ब्रिटिश हिंदुओं के लिए यह था कि वे लॉकडाउन नियमों का पालन करें और मित्रों और परिवारों से मिलने की परंपरा से परहेज करें.

यह भी पढ़े | Cameras Installed in Maryam Nawaz’s Bathroom in Pak Jail: मरियम नवाज शरीफ का इमरान पर सनसनीखेज आरोप, कहा- जेल में मेरे सेल और बाथरूम में था कैमरा.

सुनक ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि एक दूसरे से नहीं मिल पाना कितना मुश्किल है.” उन्होंने कहा कि कुछ और हफ़्तों की बात है और हम इससे उबर रहे हैं. उसके बाद काफी बेहतर होने जा रहा है. उसके बाद हमें खुश होने के लिए काफी समय मिलेगा. लेकिन अभी सभी को सुरक्षित रखने के लिए, नियमों का पालन जरूरी है. दिवाली को अज्ञान पर ज्ञान की, बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की आध्यात्मिक जीत का प्रतीक माना जाता है. दिवाली इस साल शनिवार को मनायी जाएगी.

कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड में लॉकडाउन और ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग प्रतिबंधों के बीच मंदिरों और गुरुद्वारों में इस साल डिजिटल समारोह पर जोर दिया जा रहा है. सुनक ने बीबीसी को बताया, "आस्था मेरे लिए महत्वपूर्ण है, मैं एक हिंदू हूं, मैं अपने बच्चों के साथ पूजा करता हूं, जब भी मौका मिलता है, मैं मंदिर जाता हूं.’’

उन्होंने लॉकडाउन के संदर्भ में कहा, ‘‘हिंदू के रूप में हमारे लिए दिवाली विशेष है और इस वर्ष कठिन स्थिति है. लेकिन हमारे पास ज़ूम है, हमारे पास फोन है... प्रेम का बंधन हमेशा बना रहने वाला है. और यह तीन दिसंबर को भी होगा.’’ इंग्लैंड का मौजूदा सख्त लॉकडाउन दो दिसंबर को समाप्त होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

How To Watch England vs India 3rd Test Match Live Streaming In India: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

England vs India Head To Head Record In Test Cricket: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, तीसरे मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Indian Batsman Scored Most Runs At Lord's In Test Cricket: लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट

Virat Kohli Breaks Silence On Test Retirement: टेस्ट क्रिकेट वापसी करेंगे विराट कोहली? रिटायरमेंट पर 'रन मशीन' ने तोड़ी चुप्पी, कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

\