गुरुग्राम में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं पर क्रिसमस प्रार्थना में बाधा डालने का आरोप

खुद को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता बताने वाले लोगों का एक समूह यहां क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक गिरजाघर में कथित तौर पर घुसा और उसने क्रिसमस की प्रार्थनाओं में खलल डाला. स्थानीय पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है.

मुंबई पुलिस I फाइल फोटो (Photo Credits: Facebook)

गुरुग्राम (हरियाणा), 25 दिसंबर : खुद को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता बताने वाले लोगों का एक समूह यहां क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक गिरजाघर में कथित तौर पर घुसा और उसने क्रिसमस की प्रार्थनाओं में खलल डाला. स्थानीय पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है.

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग शुक्रवार शाम को गिरजाघर परिसर में घुसते हुए और ‘जय श्री राम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. वे कोरल का समूह गान कर रहे श्रद्धालुओें को मंच से धक्का देते हुए तथा उनसे माइक छीनते दिख रहे हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई जब गुरुग्राम में कुछ सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद पैदा हो गया है. यह भी पढ़ें : लुधियाना अदालत धमाका: पूर्व पुलिसकर्मी ने बम जोड़ने के लिए शौचालय का इस्तेमाल किया-पंजाब डीजीपी

एक स्थानीय पादरी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘यह डरावना था क्योंकि गिरजाघर में महिलाएं तथा बच्चे भी मौजूद थे. हर गुजरते दिन के साथ परेशानी बढ़ती जा रही है. यह हमारे प्रार्थना करने तथा धर्म को मानने के अधिकार का उल्लंघन है.’’

Share Now

\