पंचकुला, 11 नवंबर रिद्धिमा दिलावरी ने शुक्रवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 14वें चरण के फाइनल में छह अंडर 66 के शानदार कार्ड खेला और वह पांच शॉट की बढ़त के साथ चैम्पियन बनी।
एक दिन पहले तालिका में शीर्ष पर रही अफशां फातिमा को बड़े अंतर से पीछे छोड़ते हुए रिद्धिमा ने कुल पांच अंडर 211 का स्कोर बनाया।
वह मौजूदा सत्र में प्राणवी उर्स (पांच) और हिताशी बख्शी (दो) के बाद एक से अधिक खिताब जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी।
अफशां ने 10वें होल में बोगी किया जबकि 11वें में डबल बोगी कर बैठी। उनका कुल स्कोर पार 216 का रहा।
गौरिका बिश्नोई (दो ओवर 218) तीसरे जबकि सहर अटवाल (तीन ओवर 219) चौथे स्थान पर रही।
सानिया शर्मा और हिताक्षी संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)