खेल की खबरें | रिदम और अनीष को मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण, भारत पदक तालिका में शीर्ष पर

काहिरा, सात मार्च भारत की रिदम सांगवान और अनीष भानवाला ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप के अंतिम दिन 25 मीटर रेपिड फायर मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड की जोड़ी को 17-7 से हराया।

भारत मिस्र की राजधानी में संपन्न हुए साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप की पदक तालिका में चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर रहा।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत ने पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता जब उसे फाइनल में जर्मनी के खिलाफ 7-17 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

दूसरे दौर के क्वालीफिकेशन में 400 में से 370 अंक जुटाकर रिदम और अनीष ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई। थाईलैंड के पादुका चाविसा और राम खामहेंग 381 अंक के साथ शीर्ष पर रहे और फाइनल में भारतीय जोड़ी के खिलाफ उतरे।

शीर्ष आठ में शामिल इशा सिंह और भावेश शेखावत की एक अन्य भारतीय जोड़ी 356 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही।

इससे पहले 10 टीम के क्वालीफिकेशन चरण एक में रिदम और अनीष 600 में से 566 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे। पादुका और राम ने 562 अंक जुटाए।

इशा और भावेश ने 539 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

फाइनल में प्रत्येक सदस्य के पांच शॉट के रेपिड फायर के बाद सर्वाधिक अंक बनाने वाली टीम को दो अंक दिए जाते हैं। रिदम और अनीष को जीत के लिए जरूरी 16 अंक जुटाने के लिए 12 दौर की जरूरत पड़ी।

पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक के मुकाबले में रियो ओलंपिक चैंपियन क्रिस्टियन रिट्ज, गेइस ओलिवर और पीटर फ्लोरिन की जर्मनी की तिकड़ी गुरप्रीत सिंह, अनीष और भावेश की भारतीय तिकड़ी पर हावी रही।

भारत का यह प्रतियोगिता का दूसरा रजत पदक है। इससे पहले इशा ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत रजत पदक जीता।

नॉर्वे की टीम तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ दूसरे जबकि फ्रांस की टीम तीन स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में 20 स्वर्ण दांव पर लगे थे।

टूर्नामेंट में 22 देशों ने पदक जीते।

काहिरा विश्व कप में 60 देशों के 500 से अधिक निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)